Posts

Showing posts from March, 2020

हम बचेंगे तो यह देश बचेगा....(कोरोना विशेष)

*हम बचेंगे तो यह देश बचेगा.....* एक डॉक्टर होने के नाते अध्ययन के दौरान महामारी शब्द पढ़ा अवश्य था लेकिन अपने जीवन काल में इसे अपनी आँखों से देखना भी पड़ेगा यह उम्मीद नहीं थी। पिताजी कहा करते थे कि एक बार प्लेग जैसी महामारी फैली थी, गाँव के गाँव साफ हो गए थे, चारों तरफ हाहाकार मच गया था । कमोबेश आज वैसी ही हालत पूरी दुनिया के अनेक देशों में है। हमारा देश अभी दूसरी स्टेज में है, तीसरी स्टेज में न पहुँचे उससे पहले ही रोकथाम हो जाए, इसलिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी पर राज्य सरकारें अपना अपना काम कर रही हैं । हमारे देश में चिकित्सा के इतने पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, इसलिए सरकारें चाह रही हैं लोग अपने-अपने घरों में ही बंद रहकर उसे ही आइसोलेशन सेंटर बना लें। भीड़ में न जाएं , मास्क पहनें,  किसी चीज को न छुएं, क्यों कि है वायरस वायु में नहीं उड़ता, स्पर्श से शरीर में प्रवेश करता है इसलिए बार-बार हाथ धोएं । लेकिन हमारे देशवासियों को अभी समझ में नहीं आ रहा, वह इस अभियान को बहुत हल्के में ले रहे हैं मजाक कर रहे हैं, चुटकुले बना रहे हैं ।  हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने अपने जीवन काल में दो ऐसे यशस्वी प

मुक्तक-कमज़ोर नज़र आते हो

Image
तुम जो खामोशियों को ओढ़ इधर आते हो, लेके आँखों में कोई टूटा सा घर आते हो, मैं दिखाता हूँ जहाँ प्यार में मजबूती को- तुम उसी मोड़ पे कमज़ोर नज़र आते हो,

आप उनसे बेहतर है

Image