राजसी काव्यपाठ, उदयपुर
25 मार्च 2021 का दिन मेरे जीवन में ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण बनकर आया। अपने बी.ए.एम.एस.के अध्ययन के दौरान उदयपुर महल की दीवारों को जगदीश चौक से गुलाब बाग की तरफ जाते वक्त जिस हसरत से देखा करता था उसका वर्णन इस समय मेरे बस में नहीं है, उस समय मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे कि इतनी मंहगी टिकिट लेकर अंदर प्रवेश कर उसे देख सकूं। लेकिन कहा जाता है भगवान सबकी हसरत पूरी करते हैं। अध्ययन समाप्त हुआ, 3 वर्ष राजस्थान में सर्विस भी की। कविता करने का शौक पहले ही लग ही चुका था। देश विदेश में खूब कविसम्मेलन करते हुए 38 वर्ष गुज़र गए। अब आकर वो हसरत पूरी हुई। प्रिय भाई शैलेश लोढ़ा का फोन आया कि 25 मार्च को उदयपुर में मेवाड़ के महाराजा साहब तुम्हारी कविता सुनना चाहते हैं, तुम्हारे साथ एक शायर शकील आज़मी भी रहेंगे,...चले जाना। कानों को विश्वास नहीं हुआ। खैर, 25 मार्च को उदयपुर के एयरपोर्ट पर बाकायदा रिसीव करके उनके अपने ही होटल शिव विलास पैलेस में पूरी शानोशौकत के साथ ठहराया गया। पूरे ठाठ बाट के साथ शाम को साढ़े सात बजे हमको राजा साहब के आवास में प्रवेश कराया गया। चारों तरफ मेवाड़ के पूर्ववर्ती राजाओं ...