Posts

Showing posts from June, 2020

लोक डाउन-04

लोक डाउन-04 18 मई 2017 लोक डाउन-03 के बाद सरकार ने आज लोक डाउन-04 की घोषणा कर दी। कारण यही है कि स्थिति को नियंत्रण में भी रखना है और जीवन का पहिया भी चलाना है। लेकिन इस लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार ने सारी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दी और उन्हें निर्देश दे दिया कि वह अपने हिसाब से कोरोना पर नियंत्रण करें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार अब 3 ज़ोन के स्थान पर 5 ज़ोन बनाए जाएंगे जिला प्रशासन कंटेनमेंट तथा बफर जोन भी चिन्हित कर कोरोना को फैलने से रोकने का उपाय करें। इस लॉक डाउन में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, ट्रेन, स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्टोरेंट अभी बंद रहेंगे। राज्यों की परस्पर सहमति से ही अंतरराज्यीय बसें शुरू की जा सकती हैं। सभी धार्मिक कार्यक्रम प्रार्थना, सामाजिक, राजनीतिक, कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। आज विश्व में 4804846 अमेरिका में 1527664 भारत में स्थान 96169 संक्रमितों की संख्या हो गई है। 19 मई 2020 आज अनेक राज्यों ने बहुत सारी छूटों के साथ लॉक डाउन 04 को लागू कर दिया। दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा को भी खोल दिया गया उत्तर प्रदेश के अन