Posts

Showing posts from August, 2020

कोराना के मुक्तक

शत्रु हो या हो रोग लड़िये, न उससे डरिये, जो संक्रमण के हेतु उनसे भी बचते रहिए, मिलाया  हाथ, न  हो जाये कहीं कोरोना- दूर  से  हाथ  जोड़  करके  नमस्ते  करिये, नाक मुँह  मास्क से ढापें न भीड़ में जाएं, दूध हल्दी  का पियें  और  मुलहठी खाएं, नाक,मुँह हाथ से छूआ तो संक्रमण होगा- हाथ  धोने  हैं  बार-बार  सबको बतलायें। गर्म पानी  में  एक नींबू  निचोड़ो,  पी लो, धूप में बैठ के प्रतिरोधी शक्ति को जी लो, इतना हो जाये तो कोरोना भी बेदम होगा- ठोकिये ताल इससे दो दो हाथ कर ही लो किसी तरह की हो अफवाह उसमें मत बहिये, हरेक  व्यक्ति  एक  दूसरे  से  ये  कहिए, लोक डाउन में मेरी सबसे ये  विनती यारो एक कर्फ्यू सा मान अपने-अपने घर रहिए।

मुक्तक - राम का आसरा

जैसे  मजदूर   को  काम  का  आसरा, और थकन को हो विश्राम का आसरा, ज्यों ये जीवन बिना सांस के व्यर्थ त्यों राम  के  देश  को  राम   का   आसरा

मुक्तक - रक्षा बंधन

आज  फीकी  है  पर्वों  की  रंगत बहुत,  हर  दिशा  से गिरी जैसे  आफत  बहुत,  किन्तु राखी की डोरी को आंको न कम  प्यार  के  एक   धागे  में  ताकत  बहुत,

रक्षा बंधन

दो बूंदे क्या बरसीं नभ से-डाल दिया यादों ने डेरा। रात, हाथ मे राखी ले ली-जाने कब हो गया सवेरा।। मैं छोटा तुमसे फिर भी तुम मुझसे बहस किया करतीं थीं, मुझे सता कर, मुझे चिढ़ा कर मेरी उम्र जिया करतीं थीं, लेकिन जब मैं थक जाता था, ले लतीं थीं बस्ता मेरा।  रात,....... माँ ने जब भी मुझको पीटा तुमने अपनी पीठ लगा ली, मुझको रोने दिया  कभी ना आंखें अपनी कर लीं खाली, मुझे रोशनी दे डाली सब रख कर अपने पास अंधेरा। रात...... यादों के  वो धान उगे जो  कुंवर  कलेवे  पर  बोए थे, जब तुम घर से विदा हुईं तो माँ से ज़्यादा हम रोये थे, गले लगा कर तुम भी बिलखीं जब करने आयीं पग फेरा। रात...... जग से जब से विदा हुईं तुम फीका-फीका लगता सावन, यूँ तो बहनें बहुत हैं फिर भी तुम बिन रीता मन का आंगन, मन करता है सभी लुटा दूँ जितना मेरे पास उजेरा। रात.......#kavivishnusaxena