रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा.......
रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं।
तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।
मैं तो पतझर था फिर क्यूँ निमंत्रण दिया
ऋतु बसंती को तन पर लपेटे हुये,
आस मन में लिये प्यास तन में लिये
कब शरद आयी पल्लू समेटे हुये,
तुमने फेरीं निगाहें अँधेरा हुआ, ऐसा लगता है सूरज उगेगा नहीं।
मैं तो होली मना लूँगा सच मानिये
तुम दिवाली बनोगी ये आभास दो,
मैं तुम्हें सौंप दूँगा तुम्हारी धरा
तुम मुझे मेरे पँखों को आकाश दो,
उँगलियों पर दुपट्टा लपेटो न तुम, यूँ करोगे तो दिल चुप रहेगा नहीं।
आँख खोली तो तुम रुक्मिणी सी लगी
बन्द की आँख तो राधिका तुम लगीं,
जब भी सोचा तुम्हें शांत एकांत में
मीरा बाई सी एक साधिका तुम लगी,
कृष्ण की बाँसुरी पर भरोसा रखो, मन कहीं भी रहे पर डिगेगा नहीं।
Comments
"रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं।
तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।"
आप बहुत ही अच्छा लिखते हैं .
http://www.facebook.com/pages/%E0%A4%A1%E0%A5%89-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A5%81-%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A4%BE-Dr-Vishnu-Saxena/164331323630582?sk=wall
आप लिखते तो अच्छा हैं ही, कविता पढ़ने का आपका अंदाज बहुत खूबसूरत है. खास कर यह कविता आपको टीवी पर पढते देख बस मन ने यही कहा ... “ दुनिया में यूँ तो हैं सुखनवर और भी अच्छे....”
साधुवाद.
आपका
आलोक सिन्हा, पटना
and If we would like to call you in our function how can we reach you...?
and If we would like to call you in our function how can we reach you...?
Kya khub Likha h Apne
Sabd km PD jaenge
Sabd km PD jaenge
महोब्बत की पंक्तिया मेरे मन को भा गई और में आप की सुंदर वाणी को बहुत मिस करता हु ओर आप का आशीर्वाद चाहता हु
tum badal banke angan me aana priye ....
banke kali ghata , ha banke kali ghata banke kali ghata mughpe barash jana priye ....
dil ne dil ko jo awaj di , pyar ne pyar ko jo pukara kabhi , banke kali ghta banke kali ghata mughpe barash jana priye ....
dedicated only for my love .....
आप jitna अच्छा लिखते और गाते है उतने ही प्यार से आपने मेरे सर पर हांथ भी फेरा था इटावा आये थे2019में तब
जिंदाबाद
अति मनमोहक मनोरम मधुमय हियस्पर्शी गीत।