लोक डाउन 3/17 मई 2020
17 मई 2020 • सुप्रभात। • आज लोग डाउन थ्री का अंतिम दिन है कल से अनेक क्षेत्रों को छूट मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में सरकार के लक्षण लॉक डाउन को बढ़ाने के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं इसे 31 मई तक करने का विचार बन रहा है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है। योगी जी को केंद्र की गाइडलाइंस का इंतजार है। • आज से उत्तर प्रदेश में बिना मास्क के बाहर निकलने पर सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर और दुपहिया वाहन पर दो व्यक्ति के बैठने पर 100 से ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरी किस्त की घोषणा कर दी है रक्षा क्षेत्र में नए युग के सूत्रपात के लिए मैन्युफैक्चरिंग के लिए एफडीआई की सीमा 49 से 74 फीसदी कर दी गई है 50000 करोड़ का निवेश कोयला सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए होगा। • आज कोरोना मीटर को देखें तो विश्व में अब तक संक्रमितों की संख्या 4721890 हो गई है 313263 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 1812189 लोग ठीक हो गए हैं। अमेरिका में अब तक संक्रमितों की संख्या 1507773 हो चुकी है, 90113 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथ...