लोक डाउन 3/16 मई 2020

16 मई 2020
 • सुप्रभात।
 •  आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान को बेड़ियों से मुक्त कर दिया। उन्होंने कह दिया कि किसान अब किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकते हैं। 10,000 करोड़ सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के विकास के लिए, 13000 करोड़ पशुधन को स्वस्थ रखने के लिए तथा 15 हजार करोड़ डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए देने का ऐलान कर दिया 20000 करोड़ मछली पालन के लिए, 4000 करोड़ जड़ी-बूटियों की खेती करने के लिए दिया जाएगा।
 •  कल रात भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में अनेक मजदूरों की मृत्यु हो गई अभी प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
 •  आज संक्रमितों की संख्या में भारत चीन से आगे निकल गया है। 
आज दोपहर 12:00 बजे तक कोरोना मीटर देखें तो ज्ञात होगा 4628549 संक्रमित लोग पूरे विश्व में पाए जा चुके हैं 308645 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 1758041 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 
अमेरिका में 1457593 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं, 86912 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 318027 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 
भारत में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 85947 पहुँच गई है, 2753 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 30263 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में स्थिति अभी भी काबू में नहीं आ पा रही यहाँ अब तक 29100 लोग संक्रमित मिल चुके हैं तथा 1068 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में संख्या 4057 हो गई है 125 लोग मौत के मुँह में जा चुके हैं तथा 2734 लोग ठीक हो गए हैं। आगरा में अब संक्रमितों की संख्या 794 तक पहुँच गई है। अलीगढ़ में 66 तथा हाथरस में 20 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
 •  अभी तक सांस, मुंह और नाक से निकलने वाली ड्रॉपलेट व थूक से ही कोरोना वायरस का खतरा माना जाता था लेकिन इस वायरस ने धीरे-धीरे लोगों को संक्रमित करने का रास्ता बदल दिया है यह शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है यहाँ तक कि माँ का गर्भ भी। ऐसा ही मामला मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में आया। कोरोना संक्रमित माँ ने बच्ची को जन्म दिया वह संक्रमित मिली। इससे डॉक्टर भी हैरान हैं। इसकी प्रामाणिकता जानने के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमृता चौरसिया ने रिसर्च के लिए इसे  केस स्टडी के रूप में लिया. प्रतापगढ़ की कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का प्रसव 12 मई को यहाँ कराया गया आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करते हुए डॉक्टर की टीम ने प्रसव कराया जन्म के तत्काल बाद ही नवजात बच्ची को ओटी से हटाकर सरोजिनी नायडू चिल्ड्रन हॉस्पिटल में रखा गया, क्योंकि मां कोरोना संक्रमित थी इसलिए नवजात का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया
 •  आज दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सड़क के किनारे एक चीते को आराम से सोता हुआ देखा गया यह स्थान अशोक चक्रधर जी के आवास से लगभग 200 मीटर दूर था।
 • 

Comments

Popular posts from this blog

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा.......

एक दीवाली यहाँ भी मना लीजिये........

गीत- वो बदले तो मजबूरी है.....