समाचार

डॉ. विष्णु सक्सेना की अध्यक्षता में लाल किला का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2022 सम्पन्न।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली ने होने वाला राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कवि सम्मेलनों में से एक है। कोविड की आपदा के कारण पिछले वर्ष भी रस्म अदायगी हुई तथा इस वर्ष भी परंपरा न टूटे इसलिए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण सुरक्षा की दृष्टि से यह वर्चुअली किया गया। इसका संयोजन हिंदी अकादमी दिल्ली ने किया। अकादमी के सचिव श्री जीतराम भट्ट ने बताया कि इस बार इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के अध्यक्ष हिंदी के वरिष्ठ गीतकार यश भारती डॉ. विष्णु सक्सैना ने की तथा संचालन राजीव राज ने किया। इसमें अन्य प्रतिभागी कवियो में श्रीमती कीर्ति काले, बेबाक जौनपुरी, अमन अक्षर, शहनाज हिंदुस्तानी तथा भुवनेश सिंघल ने अपना श्रेष्ठ काव्यपाठ करके राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

Comments

Popular posts from this blog

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा.......

एक दीवाली यहाँ भी मना लीजिये........

गीत- वो बदले तो मजबूरी है.....