मुक्तक/चॉकलेट डे

आज चॉकलेट डे है,
यानि मिठास का दिन। हमारे जीवन मे जितनी भी कड़वाहटें हैं उनको दूर करने का दिन। इंसानियत की ज़ुबान पर जिन लोगों ने नीम की पत्तियां रख दीं हैं उनको हटा कर फेंक देने का  दिन। आइए, हिंदुस्तान के बगीचे में जिन लोगों ने नफरतों की फसलें उगा रखी हैं उन्हें जड़ से उखाड़ कर मुहब्बत की पौध लगा कर ये संदेश दें कि ये कायनात मुहब्बत की चॉकलेट से चलेगी नफरत के मंसूबों से नहीं।
"सच कह रहा हूँ थोड़ा मिल जाये आपका मन,
भर   जाएगा   खुशी से  खाली  पड़ा ये दामन,
संसार   से   मिली   जो   कड़वाहटें     मिटेंगी
चाकलेट   जैसा   मीठा   हो  जायेगा ये जीवन,"
🍫हैप्पी चॉकलेट डे🍫

#मुहब्बत_ज़िन्दाबाद #विष्णुलोक #Velentine #chocolate #चॉकलेट #नफरत

Comments

Popular posts from this blog

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा.......

एक दीवाली यहाँ भी मना लीजिये........

गीत- वो बदले तो मजबूरी है.....